Breaking News

Sunday, May 30, 2021

तमसा नदी की जमीन पर भूमाफियाओ की नजर लगातार जारी है अवैध कब्जा मौन है प्रशासन


अम्बेडकरनगर : 

    तमसा मार्ग नदी पर धड़ल्ले से भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा । प्रशासन की नाक के नीचे बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कब्जे की राजस्व महकमा कर रहा अनदेखी । काफी रसूखदार बताये जा रहे भूमाफिया नदी की धारा मोड़ने का जारी है प्रयास । जिले की सरकारी जमीनो को कब्जा कर विक्री करने सक्रिय है गैंग । भूमाफियाओं पर सत्ताधारी नेताओ का भी प्राप्त है संरक्षण तमसा नदी को खत्म करने का प्रयास जारी । अवैध कब्जेदारों ने नदी की जमीन कब्जा कर खत्म कर दिया है तमसा नदी का अस्तित्व ।

 (साभार)