Breaking News

Wednesday, June 4, 2025

73 वर्षीय पीजी संचालक पर एक छात्रा ने दुष्कर्म का प्रयास का आरोप लगाया

Lucknow :

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक 73 वर्षीय पीजी संचालक पर एक छात्रा ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि जब छात्रा की दोस्त चश्मा लेने बाहर गई थी, तब संचालक ने उसके कमरे में घुसकर गलत तरीके से छूने की कोशिश की. छात्रा के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.

            घटना के मुख्य बिंदु :-

- आरोपी : निर्मल जगदयानी, 73 वर्षीय पीजी संचालक.

- स्थान : कैसरबाग थाना क्षेत्र, लीला होटल के पीछे स्थित गर्ल्स पीजी.

- पीड़िता : एक छात्रा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है.

- घटना की तिथि : 03/06/2025 (मंगलवार).

- आरोप : दुष्कर्म का प्रयास, गलत तरीके से छूना और गालीगलौज.

   पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Edited By - Hari Bhan Yadav