Breaking News

Saturday, June 7, 2025

मड़ियांव में मिलावटी शराब का खुलासा, मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन गिरफ्तार


लखनऊ: 

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने मिलावटी शराब का कारोबार कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो चंडीगढ़ से अवैध शराब लाकर उसमें मिलावट कर नकली क्यूआर कोड के साथ बेचते थे।

पकड़े गए आरोपियों में डालीगंज निवासी मेडिकल स्टोर संचालक विशाल जायसवाल, मड़ियांव निवासी ऑटो चालक अजय जायसवाल और गुड़ंबा का टैक्सी ड्राइवर पंकज सिंह शामिल हैं। ये तीनों चंडीगढ़ से शराब लाकर उसे स्थानीय स्तर पर मिलावट करके खाली बोतलों में भरते थे और फर्जी क्यूआर कोड लगाकर न सिर्फ लखनऊ बल्कि आसपास के जिलों में भी सप्लाई करते थे।

इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि यादव चौराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका, जिसमें शराब की पेटियां बरामद हुईं। पूछताछ में तीनों आरोपियों की मिलीभगत सामने आई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 641 शराब की बोतलें बरामद की हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फर्जी क्यूआर कोड की वजह से लोग इसे असली शराब मानकर खरीद लेते थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।