Breaking News

Saturday, May 24, 2025

ई-रिक्शा में नर्सिंग छात्रा से अभद्रता, चलती सवारी से कूदकर बचाई आबरू; चार आरोपी हिरासत में

लखनऊ:

राजधानी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां ई-रिक्शा में सफर कर रही नर्सिंग की छात्रा के साथ चार युवकों ने अशोभनीय हरकतें कीं। खुद को बचाने के लिए छात्रा ने चलती रिक्शा से छलांग लगा दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें अनुज गुप्ता उर्फ आकाश, रंजीत चौहान, अनिल सिन्हा और रिक्शा चालक सत्यम सिंह शामिल हैं। आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।