नई दिल्ली, ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामकुमार वालिया को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय संस्था GAKKKF (Global Ahluwalia Kalal Kalwar Kalar Federation) का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में समाज के प्रतिनिधियों की एक भव्य सभा का आयोजन हुआ, जिसमें श्री वालिया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
श्री वालिया ने इस पद पर चयन के लिए समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मेरे समाज ने मुझ पर यह विश्वास जताया। मेरा प्रयास रहेगा कि भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में बसे समाज के लोगों को भी एकजुट किया जाए और शीघ्र ही दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाए, जिसमें प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा।"
गौरतलब है कि भारत में अहलूवालिया, कलाल, कलवार और कलार समाज की संख्या लगभग 16 करोड़ है। यह समाज मुख्यतः शराब और होटल व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, जिससे सरकार को प्रतिवर्ष अनुमानित एक लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।
सभा में 97 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ट्रस्टियों की भी घोषणा की गई, जिनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, असम, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली समेत नेपाल, अमेरिका, लंदन और कनाडा के प्रतिनिधि शामिल हैं।
कुछ प्रमुख नामों में उत्तर प्रदेश से श्री गुलाब राम जयसवाल, श्री दयाराम राय, श्री विनीत करनवाल, श्री संजीव वालिया, उत्तराखंड से श्री करनाल सुरेश अहलूवालिया, श्री अर्चना वालिया, हरियाणा से श्री गोविंद अहलूवालिया, पंजाब से सरदार देवेंद्र सिंह अहलूवालिया, असम से श्री एक अहलूवालिया, हिमाचल से श्रीमती पूजा वालिया, राजस्थान से अश्विनी अहलूवालिया, बिहार से प्रो. अवधेश कुमार शाह, कर्नाटक से श्री जे.पी. सुधारकर, गुजरात से श्री नरेश जायसवाल, दिल्ली से पूर्व डिप्टी मेयर श्री विजय भगत, और नेपाल, अमेरिका, लंदन तथा कनाडा से अंतरराष्ट्रीय ट्रस्टी शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर श्री वालिया ने सभी नव-निर्वाचित ट्रस्टियों को बधाई दी और समाज के हित में सामूहिक रूप से कार्य करने का आह्वान किया। संगठन का आगामी विस्तार शीघ्र ही किया जाएगा।