लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में लगी, जहां उस समय करीब 25 मरीज भर्ती थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि लगभग 500 मरीजों को सुरक्षित अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि मरीज और उनके तीमारदार कुछ समझ पाते उससे पहले ही वार्ड में चीख-पुकार मच गई। आग की लपटें और धुएं को देखते हुए डॉक्टर, नर्स और अस्पताल कर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ ने मिलकर ICU समेत अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायलों और अन्य मरीजों को सिविल अस्पताल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया सहित अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। देर रात तक अस्पताल में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी रहा।
स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।