अयोध्या :
ख़ुद पर हमला करवाने वाले सुरेंद्र कालिया के बयान पर दर्ज हुआ मामला । अभय सिंह के कहने पर सुरेंद्र कालिया ने ख़ुद पर फायरिंग करवाई थी । फायरिंग की एफआईआर पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर करवाने की साज़िश रची थी अभय सिंह ने । पुलिस पूछताछ के दौरान सुरेंद्र कालिया ने लिये अभय सिंह का नाम । जुलाई 2020 में सुरेंद्र कालिया के काफिले पर हुई थी फायरिंग ।
जांच में खुलासा हुआ था कि फायरिंग ख़ुद कालिया ने करवाई थी ।
- अमित राव, पत्रकार : फैजाबाद