गौरतलब है कि आकाश आनंद मायावती के सगे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं । आकाश अभी बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं । यह भी जानना जरूरी है कि आकाश अभी तक कोई चुनाव भी नहीं लड़े हैं और उनका राजनीतिक अनुभव पाँच साल से कम का है ।
- हरिभान यादव
लखनऊ के वजीरगंज वार्ड के अन्तर्गत बारूदखाना कूड़ा घर के सामने की गली में सीवर लाइन डालने के बाद गली का निर्माण पुनः नहीं किया गया, जिसके कारण स्थानीय निवासियों को पैदल चलने तक में परेशानी हो रही है ।@AdminLKO @SanyuktaBhatia @drdineshbjp @JagranNews @GopalJi_Tandon @UPGovt pic.twitter.com/9qJMMiZtv0
— bhartiye Media (@BhartiyeMedia) January 15, 2021