Breaking News

Sunday, December 10, 2023

बहुजन समाज पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित, जानिए कौन है वो चेहरा

 जिस दल को कांशीराम ने बहुजन आंदोलन के गर्भ से निकाला था उसकी कमान मायावती ने लंबे समय से संभाल रखी है । आज 10 दिसम्बर को लखनऊ के माल एवेन्यु स्थित बसपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपना उत्तराधिकारी अपने सगे भतीजे आकाश आनंद को घोषित कर दिया । इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे ।
गौरतलब है कि आकाश आनंद मायावती के सगे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं । आकाश अभी बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं । यह भी जानना जरूरी है कि आकाश अभी तक कोई चुनाव भी नहीं लड़े हैं और उनका राजनीतिक अनुभव पाँच साल से कम का है ।

 - हरिभान यादव