Breaking News

Wednesday, June 2, 2021

बिहार की बेटी ने मनाया अपना खास जन्मदिन, देखिए तस्वीरें ...




    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री श्रीमती रोहिणी आचार्य यादव ने अपना जन्मदिन मनाया । इस जन्मदिन को उन्होंने खास इसलिए बनाया क्योंकि उनके पिता लालू प्रसाद यादव कई वर्षों की जेल का बाद उनके इस जन्मदिन पर जेल से बाहर थे । गौरतलब है कि बीते रमजान में रोहिणी ने अपने पिता की रिहाई के लिए रोजा भी रखा था ।

 सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में उनके पति और बच्चे दिख रहे हैं । चूंकि रोहिणी विदेश में रहती हैं अतः उनके पिता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके ।

 रोहिणी ने अपने जन्मदिन की ये खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं ....

रोहिणी अपने पति समरेश और बच्चों के साथ

रोहिणी जन्मदिन का केक काटते हुए

केक के साथ रोहिणी

सेल्फी पोज में रोहिणी

सेल्फी with केक