अयोध्या : सहज एवं सरल व्यक्तित्व हर मन को लुभाते है । रूखा एवं कठोर व्यवहार जहाँ समस्या को भयावह बना सकता है वहीं समस्या का निवारण तुरंत न कर पाने की स्थिति में भी आपकी मुस्कराहट एवं संतुलित व्यवहार उबलते क्रोध पर शीतल पानी की फुहारें डाल पीड़ित व्यक्ति को त्वरित राहत प्रदान कर सकती है। आबंटित कार्य को रचनात्मकता प्रदान करते हुए बिना किसी रिमाइंडर के त्वरित गति से कुछ इस तरह से सम्पन्न करें कि लोग आपके कार्य की प्रशंसा करने से स्वयं को रोक न पाये, यही उत्कृष्ट कार्य संपादन है और हमारी सेवाओं से प्रफुल्लित व्यक्ति हमारे आचरण-व्यवहार का गुणगान दूसरों के समक्ष कर पाये, यही उत्कृष्ट सेवा है ।
"परिंदों को मिलेगी मंजिल यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
वही लोग खामोश रहते है अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते है ।"
कुछ लोग सतही प्रयास के बलबूते वाहवाही लूटने की कला में निपुण होते है । सुन्दर-सा दिखने वाला प्रस्तुतिकरण हमेशा गुणवत्ता और बुद्दिमत्तता का परिचायक नहीं होता है । दूसरी ओर सहज एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति सिर्फ कार्य करने में विश्वास रखने के कारण कई बार सुर्खियों में नहीं आ पाते है किंतु प्रतिभा कभी छिपी नहीं रह पाती है और अपनी बुद्दिमता, व्यवहार एवं आचरण से अपनी छाप छोड़ते हुए ऐसे लोग अंततोगत्वा अपनी एक विशिष्ट पहचान कायम कर ही लेते है । अतः यदि हम सरलता एवं सहजता में विश्वास रखते तो औरों से तुलना करने की बजाय स्वयं को निरंतर निखारते रहे और सरल एवं सहज बने रहें ।
(आर.एस. यादव, फैजाबाद)
