Breaking News

Thursday, April 13, 2023

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बार एसोसिएशन लखनऊ के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ

लखनऊ : 
लखनऊ एमएसीटी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 12 अप्रैल 2023 को मोतीमहल लान  हजरतगंज में संपन्न हुआ । शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट अतिथि अमरजीत वर्मा जिला जज एमएससीटी दक्षिणी व रविन्द्र  कुमार जिला जज एमएसीटी उत्तरी एवं मुख्य अतिथि अवनीश सिंह पटेल सदस्य विधान परिषद स्नातक  क्षेत्र लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि अखिलेश अवस्थी सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं जानकी शरण पांडे सदस्य बार काउंसिल उत्तर प्रदेश  एवं समस्त सम्मानित अधिवक्तागणों की उपस्थिति में एल्डर कमेटी के चेयरमैन पी०के० सिंह एवं मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया । 

अध्यक्ष नंदकिशोर को जिला जज अमरजीत वर्मा ने शपथ दिलाई महामंत्री अरविंद कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (मध्य) संजय सिंह व दुर्गेश गुप्ता, उपाध्यक्ष कनिष्ठ सुखदेव कुमार, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, संयुक्त मंत्री अश्वनी कुमार, विवेक त्रिपाठी व राजेश शर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार, दिनेश कुमार, शिव प्रताप सिंह, रूपेश कुमार कोरी, अरविंद कुमार, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार वर्मा, उमेश कुमार प्रजापति, प्रतिज्ञा मिश्रा, जितेंद्र कुमार राव, आशीष कुमार श्रीवास्तव, नवीन द्विवेदी सभी पदाधिकारियों ने अपने पद की शपथ ली । इसके बाद जिला जज  रविन्द्र कुमार ने अधिवक्तागणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बार के सदस्य एक साथ रहे और कहा की अधिवक्तागण अच्छा कार्य करें, क्योंकि यादें अच्छे कार्य से ही याद रहती है । इसके अलावा क्लाइंट के हित में न्याय दिलाएं ।  उन्होंने बताया कि 1998 से लेकर 2009 तक के 104 पुराने मुकदमों का निस्तारण कर दिया गया है ।  सदस्य विधान परिषद अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जब वो लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र का चुनाव लड़ रहे थे तब उन्होंने अनेक बार एसोसिएशन में जा कर समर्थन माँगा था और उन्हें अधिवक्ताओं का अपार समर्थन मिला ।