Breaking News

Sunday, September 3, 2023

अमरपुरा गांव में बच्चो एवं युवाओं ने समाज को नशा मुक्त शिक्षा युक्त भारत का दिया संदेश

       
आजादी के अमृत महोत्सव में राष्ट्रहितैषी एवं सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास अध्यक्ष बॉबी राजपूत राजाराम का कहना है की एक तरफ भारत अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए चंद्रयान पर विजय पताका लहरा चुका है दूसरी तरफ भारत के उज्जवल भविष्य युवाओं की नशे की गंदी लत के कारण स्थिति अति गंभीर है जो की चिंता का विषय है देश के उज्जवल भविष्य युवाओ की गंभीर स्थिति की चिंता करते हुए राष्ट्रहितैषी एवं कल्याणकारी, सामाजिक संगठन भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) न्यास आगरा के सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों मे जाकर बच्चों एवं विद्यार्थी एवं सभ्य समाज के सम्मानित जनों के सहयोग से नशा मुक्ति एवं शिक्षा युक्त भारत अभियान के माध्यम से समाज को जागृत करने का कार्य किया जा रहा है ।

     आज रविवार को बीजेकेडी न्यास के बाल एवं सभ्य युवाओं के माध्यम से अमरपुरा के शिव मंदिर पर समाज को नशा मुक्त शिक्षा समाज एवं भारत बनाने का संकल्प दिलाया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र राजपूत, वीरू लोधी, यश लोधी, मिस्टी लोधी, आयुष, गौरी, मिनी कुमारी, मीना देवी, नरेन्द्र राजपूत, गौरव राजपूत उपस्थित रहे ।