Breaking News

Friday, September 8, 2023

अयोध्या के चौक मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी से रिकाबगंज मार्ग तक जाने वाले कवर्ड नाला के टूटे हुए पत्थर को नए लगवाए जाने तथा पत्थर के बराबर रास्ते को किए जाने की मांग


अयोध्या :  
        अयोध्या कैंट अयोध्या मे चौक मार्ग पुरानी सब्जी मंडी नाला से रकाबगंज मार्ग तक कावड़ नाला बनाया गया है, जिसका पत्थर जगह-जगह टूट गया है । जिसमें आए दिन लोग गिर रहे हैं कई बड़े हादसे हो चुके हैं और भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी होना संभावित है । इसके अलावा बनाए गए नाले के पत्थर जो रोड से ऊंचा है । जिसकी वजह से भी आए दिन गाड़ी वाले गिर रहे हैं साथ ही उक्त कावड़ नाले पर बड़े वाहन ना जा पाए इसलिए वहां चैनल लगाया गया था । जिसे भी किसी अज्ञात द्वारा तोड़ दिया गया है इन सभी समस्याओं का समाधान किए जाने हेतु समाजसेवी श्री बाबा जाहिद खाँ वारसी ने जिला प्रशासन को लिखित पत्र में अवगत कराया है । श्री वारसी ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि निम्नलिखित समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेकर जनहित में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए ।
6 सितंबर 2023  C/P