लखनऊ : फैज़ाबाद/अयोध्या जनपद के कद्दावर नेता और समाजवादी आंदोलन के लिए सदैव खड़े रहने वाले डॉक्टर एम पी यादव को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव बनाया गया है ।
डॉक्टर एम पी ने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद सभी शीर्ष नेताओं का हार्दिक आभार जताया और धन्यवाद देते हुए कहा कि "मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने पद जिम्मेदारी का निर्वहन करूँगा ।" डॉक्टर महेंद्र प्रताप यादव ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो सदैव जानता की लड़ाई लड़ते रहेंगे और नेतृत्व की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे ।
गौरतलब है कि डॉ0 एम पी यादव का अम्बेडकर नगर जिला मुख्यालय अकबरपुर में एक अस्पताल है और वो पेशे से चिकित्सक हैं लेकिन उनका कहना है कि वो शरीर की बीमारियों के साथ-साथ समाज में फैली बीमारियों (समस्याओं) को भी ठीक करना चाहिए, इसलिए वो राजनीति में आए हैं ।
पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उन्होंने अपना प्रेरणा स्रोत बताया एवं उनके आदर्श नेताओं में बाबू मित्रसेन, कामरेड राजबली और नेताजी मुलायम सिंह यादव हैं । डॉ0 एम पी यादव का कहना है कि वो इन महान नेताओं के बताए मार्ग पर सदैव चलते हुए समाज और देश की भलाई करेंगे । आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक सीटें जिताने के साथ साथ देश में INDIA गठबंधन की सरकार को बनवाना उनका मुख्य लक्ष्य है ।