Breaking News

Thursday, March 20, 2025

अयोध्या में 12 साल की लड़की के साथ रवि उपाध्याय नाम के आदमी ने किया रेप

Ayodhya - 20 March 2025 :

       अयोध्या से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रामनगरी में एक 12 साल की बिटिया के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. घटना अयोध्या जनपद के नाका स्थित एक होटल में है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग के मोबाइल पर मैसेज भेज कर नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका स्थित एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

      पीड़ित परिवार के तरफ से नाम जद तहरी के बाद भी अयोध्या पुलिस अभी तक आरोपी युवकों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामला अयोध्या जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के नाका स्थित फतेगंज गांधी नगर का है. जनपद के रहने वाले एक परिवार किराए के मकान में रहते है. परिवार के लोगो का अपने गृह जनपद बस्ती आना जाना लगा रहता है.

      पुलिस ने बताया कि अक्सर परिवार के लोग नाबालिग लड़की के साथ नाका से ही सवारी पकड़ कर बस्ती जाया करते है. ऐसे में जिस बस से परिवार के लोग बस्ती आते जाते है उस बस के कंडक्टर से परिवार के लोग की भी जान पहचान हो गई थी. बस का कंडक्टर कभी कभी बस को भी चलाया करता था. 18 मार्च को बस कंडक्टर आरोपी रवि उपाध्याय ने सुबह 9 बजे नाबालिग के मोबाइल पर एक मैसेज करता है और नाबालिग को नाका स्थित एक होटल में आने को बोलता है. नाबालिग लड़की इसके बाद उस होटल में चली जाती है.

      वहीं इधर नाबालिग के घर वाले जब उसको ढूंढते हैं तो लड़की कहीं मिलती नहीं है. परिवार के लोग बड़े परेशान हो जाते हैं. ऐसे में जब दोपहर के 2:00 बजे लगभग नाबालिक लड़की रोते हुए अपने घर पहुंचती है और होटल में रवि उपाध्याय के द्वारा किए गए दुष्कर्म की घटना को अपने माता-पिता से बताया. घटना की जानकारी मिलने के बाद 18 तारीख को कोतवाली पुलिस इस मामले पर मुकदमा दर्ज किया था.

      पूरे मामले पर जब tv 9 भारतवर्ष संवाददाता ने अयोध्या पुलिस से बात करना का प्रयास किया. ssp अयोध्या के CUG न और क्षेत्राधिकार नगर के सीयूजी नंबर पर कई बार कॉल किया गया लेकिन किसी अधिकारी का फोन नहीं उठाया. इसके बाद नगर निगम कोतवाल से बातचीत में पता चला कि मामले की जांच कर रहे घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने सबूतों को संकलित किया है. सीसीटीवी और होटल के रजिस्टर को चेक करवाया जा रहा है हम आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे.