Breaking News

Sunday, March 23, 2025

एसडीएम सोहावल के लिपिक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, धरने पर सपा नेता

Ayodhya :

अयोध्या में एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह के स्टेनो शिवम यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शिवम यादव को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिली थी, क्योंकि उनके पिता फौज में थे और शहीद हो गए थे।

परिजनों ने एसडीएम अभिषेक सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शिवम का मानसिक उत्पीड़न किया और जबरन उनका सिर मुड़वा दिया। इसी उत्पीड़न के कारण शिवम अवसाद में चला गया, जिससे उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने रिकाबगंज रोड को जाम कर दिया और एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे (पवन पांडे) जिला अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

हादसा थाना कैंट के सहादतगंज इलाके में हुआ, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।


Edited by : Hari Bhan Yadav