Breaking News

Monday, March 24, 2025

बुलडोजर से अपनी किताबें बचाते हुए अनन्य बोली "अगर किताबें नहीं बचाती, तो पढ़ाई कैसे करती ?"


अंबेडकर नगर: अंबेडकर नगर की मासूम बच्ची अनन्या इन दिनों चर्चा में है। बीते दिनों प्रशासन द्वारा उसके टूटे-फूटे घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा था। घर गिराए जाने की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई, अनन्या अपनी किताबें समेटकर तेजी से बाहर भागी। जब स्वतंत्र पत्रकार अनिल यादव ने मौके पर पहुंचकर अनन्या से बात की, तो उसने मासूमियत से कहा, "अगर किताबें नहीं बचाती, तो पढ़ाई कैसे करती?"


इस घटना के वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद के नेताओं को बच्ची की मदद के लिए भेजा। अखिलेश यादव ने अनन्या की शिक्षा के लिए ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद कई लोग भी अनन्या की आगे की पढ़ाई में सहयोग कर रहे हैं।

अनन्या के संघर्ष और पढ़ाई के प्रति समर्पण ने लोगों का दिल छू लिया है। यह घटना इस बात को भी उजागर करती है कि सत्ता और ताकत के साथ संवेदनशीलता भी होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा अक्सर देखने को नहीं मिलता।

अनन्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ, यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर कर रही है कि ताकतवर हाथों में दया और संवेदना भी होनी चाहिए।

Edited by - Hari Bhan Yadav