अयोध्या -
अयोध्या के सोहावल क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला रमपता, जो अरकुना ग्रामीण बैंक में पैसा जमा करने जा रही थी, रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। बताया जा रहा है कि रमपता बैंक तक पहुंच ही नहीं पाई और रास्ते से ही गायब हो गई।
रमपता दो बच्चों की मां हैं—एक 16 वर्षीय और दूसरा 8 वर्षीय। उनका ससुराल सोहावल के देवरा कोट में है, जबकि मायका बरौली में स्थित है। पति जगन्नाथ ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर रौनाही थाने, एसएसपी अयोध्या, आईजी अयोध्या और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के बाद से परिवार में चिंता और भय का माहौल है।
Edited by, Hari Bhan Yadav