Breaking News

Sunday, March 30, 2025

अमीनाबाद के गाढ़ा भंडार में 39 लाख की धोखाधड़ी, बिलिंग ऑपरेटर गिरफ्तार

लखनऊ के अमीनाबाद स्थित गाढ़ा भंडार में एक बिलिंग ऑपरेटर द्वारा 39 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ग्राहकों से शोरूम की बजाय अपनी यूपीआई आईडी पर भुगतान करवाता था और बिल में डिस्काउंट दिखाकर पिछले डेढ़ साल से गड़बड़ी कर रहा था।

शोरूम मालिक ने पकड़ा घोटाला
राधिका बिल्डिंग, दुगांवा, लखनऊ निवासी प्रत्यूष रस्तोगी पुत्र विष्णु बल्लभ रस्तोगी का अमीनाबाद में गाढ़ा भंडार नाम से शोरूम है। प्रत्यूष ने बताया कि उनके शोरूम में देवीपुर शिवनाम, बाराबंकी निवासी ज्ञानेंद्र वर्मा पुत्र राजकुमार पिछले 8 साल से बिलिंग ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था।

ऐसे हुआ खुलासा
10 जनवरी को ज्ञानेंद्र को शोरूम में ग्राहकों की पेमेंट अपने खाते में लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके बाद अकाउंट की जांच की गई, जिससे पता चला कि वह पिछले डेढ़ साल से इसी तरह पैसे हड़प रहा था।

पुलिस कर रही है जांच
मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी के बैंक खातों की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कुल कितनी रकम का गबन किया गया है।

Edited by Hari Bhan Yadav