Breaking News

Wednesday, March 26, 2025

शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा


अयोध्या:  नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका इलाके में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही 24 वर्षीय युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया, बल्कि गाली-गलौज और धमकी देने लगा।

आजमगढ़ निवासी पीड़िता ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। एफआईआर में युवती ने बताया कि वह रामनगर क्षेत्र में किराए के कमरे में रहती है और नाका क्षेत्र में स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करती है।

युवती की मुलाकात वर्ष 2020 में इनायतनगर थाना क्षेत्र के तरमा, बारुन बाजार निवासी राजू चौरसिया से हुई थी। जान-पहचान बढ़ने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इस दौरान युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा और सहमति मिलने पर कई बार उसे अपने कमरे पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए।

काफी समय बीतने पर जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया और उसे धमकाने लगा।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.


Edited by - Hari Bhan Yadav