Breaking News

Thursday, March 27, 2025

भाकियू और संयुक्त किसान मोर्चा 28 मार्च को बीकापुर में धरना देकर सौंपेंगे राष्ट्रपति को ज्ञापन


तारुन, अयोध्या: केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा आंदोलनरत किसानों को सीमाओं से जबरन हटाने के विरोध में, राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर 28 मार्च को देशभर में धरना प्रदर्शन करेगी। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

भाकियू के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा ने जानकारी दी कि बीकापुर तहसील में भी इस कार्यक्रम का आयोजन होगा, जहां संबंधित अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस आंदोलन में भाकियू की सभी प्रदेश इकाइयां संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों के साथ मिलकर भाग लेंगी।

Edited by Hari Bhan Yadav