Breaking News

Thursday, March 27, 2025

पति, देवर और साथी पर महिला का अपहरण और मारपीट का आरोप

लखनऊ के जानकीपुरम इलाके की रहने वाली बीनम मिश्रा ने अपने पति अजय मिश्रा, उनके भाई सूबेदार और साथी राजन पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है।

बीनम का कहना है कि 17 फरवरी को उनके पति अजय मिश्रा ने राजन और सूबेदार के साथ मिलकर उनकी पिटाई की। इसके बाद जबरदस्ती कार में बैठाकर उन्हें अयोध्या ले जाया गया, जहां फिर से उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी उन्हें आगरा एक्सप्रेसवे ले गए और वहां भी मारपीट जारी रखी।

बीनम ने किसी तरह अपने परिजनों को इसकी सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद आरोपी महिला को छोड़कर भाग निकले।

बीनम ने बताया कि अजय मिश्रा ने कई लोगों से उधार लिया है और उधारी चुकाने के दबाव में वह अक्सर मारपीट करते हैं। इसी वजह से वह अपने मायके में रह रही थीं। अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Edited by Hari Bhan Yadav