Breaking News

Friday, March 28, 2025

इंदिरा डैम पर लापता पीडब्ल्यूडी अभियंता का शव बरामद

लखनऊ: 
    इंदिरा डैम से पीडब्ल्यूडी के अपर अभियंता विवेक कुमार सोनी का शव बरामद हुआ है। वह 25 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। विवेक सीतापुर में कार्यरत थे और सुबह 9:45 बजे अपनी स्कूटी से घर से निकले थे। जब वह रात तक घर नहीं लौटे, तो उनकी पत्नी सीमा ने आशियाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

तलाश के दौरान उनकी स्कूटी (नंबर UP 32 JP 3760) इंदिरा डैम पर लावारिस हालत में मिली, जबकि उनका मोबाइल फोन घर पर ही था। इसके बाद SDRF की टीम ने डैम में तलाशी अभियान शुरू किया।

आखिरकार, 28 मार्च को विवेक का शव दुलार मऊ थाना अंतर्गत गोसाईगंज क्षेत्र में बरामद किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

Edited by : Hari Bhan Yadav