Breaking News

Saturday, March 29, 2025

नेपाल में राजशाही की बहाली को लेकर हिंसक प्रदर्शन, दो की मौत, कई घायल


काठमांडू में 28 मार्च 2025 को नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र और राजशाही की बहाली की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन में हिंसा भड़क उठी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। हालात बिगड़ने के बाद सरकार ने राजधानी में कर्फ्यू लगा दिया और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई।


हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू की सड़कों पर उतरकर पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की वापसी और नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। इस घटना के बाद पुलिस ने 105 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, जिनमें कई प्रमुख नेता भी शामिल हैं।

नेपाल में 2008 में राजशाही समाप्त होने के बाद से अब तक 14 सरकारें बन चुकी हैं। इस राजनीतिक अस्थिरता और धीमी आर्थिक प्रगति के कारण जनता में असंतोष बढ़ रहा है। इसी असंतोष के बीच राजशाही की पुनः स्थापना की मांग जोर पकड़ रही है। सरकार ने इस हिंसा को अराजकता करार देते हुए जांच के आदेश दिए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

Edited by Hari Bhan Yadav