अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस की क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी भाई को पकड़ने पहुंची पुलिस ने उसकी बहन लक्ष्मी देवी (46) को इस कदर प्रताड़ित किया कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के हरनौट गांव की है, जहां पुलिस ने प्रेम-प्रसंग के आरोपी छोटे उर्फ राकेश की तलाश में लक्ष्मी देवी को जबरन पकड़कर थाने ले गई और बेरहमी से पीटा।
पुलिस की पिटाई से घायल हुई महिला, डर के कारण की आत्महत्या
मृतका के बेटे ने बताया कि 29 मार्च को वह अपनी मां के साथ खेत में गेहूं काट रहा था, तभी दादों थाने की पुलिस आरोपी को न पाकर उसकी मां लक्ष्मी देवी को जबरन उठा ले गई। रास्ते में और थाने में उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आरोप है कि महिला के गुप्तांगों पर भी चोट पहुंचाई गई। शाम को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मां-बेटे को छोड़ दिया, लेकिन अगले दिन सुबह 10 बजे फिर से थाने बुलाया। पुलिस की बर्बरता से डरी-सहमी लक्ष्मी देवी ने रात में फंदे पर लटककर जान दे दी।
गांव में हंगामा, पुलिस पर कार्रवाई की मांग
30 मार्च की सुबह ग्रामीणों ने लक्ष्मी देवी का शव पेड़ से लटका देखा, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन, सीओ इगलास महेश कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर, जांच के आदेश
बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दादों थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों को मुआवजा देने की भी बात कही गई, जिसके बाद वे पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।
घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Edited by Hari Bhan Yadav