सेंट्रल पैनल के पांच में से तीन पदों पर महिला उम्मीदवारों की जीत दर्ज हुई, जो छात्र राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है। वहीं, कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने के साथ-साथ अध्यक्ष पद के लिए भी कड़ी टक्कर दी।
निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी इस चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार और महासचिव पद पर सलोनी राज ने जीत हासिल कर यह साबित किया कि निर्दलीय उम्मीदवार भी प्रभावशाली भूमिका निभा सकते हैं।
इस बार का चुनाव कई कारणों से अलग रहा। सत्तारूढ़ जदयू की छात्र इकाई ने मैदान से खुद को दूर रखा, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज की रणनीति असफल रही। जन सुराज के घोषित अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे उनकी योजना कमजोर पड़ गई और अंततः उन्हें NSUI के अध्यक्ष उम्मीदवार को समर्थन देना पड़ा।
इस चुनाव में छात्र राजद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि सेंट्रल पैनल के किसी भी पद पर उन्हें सफलता नहीं मिली।
इस बार के छात्रसंघ चुनाव में महिला नेतृत्व, निर्दलीय उम्मीदवारों की सफलता और छात्र संगठनों की बदलती रणनीतियों ने नया राजनीतिक परिदृश्य प्रस्तुत किया।
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव - 2025 के विजयी उम्मीदवार :-
1. मैथिली मृणालिनी : अध्यक्ष (ABVP)
2. धीरज कुमार : उपाध्यक्ष (निर्दलीय)
3. सलोनी राज : महासचिव (निर्दलीय)
4. रोहन : संयुक्त सचिव (NSUI)
5. सौम्या श्रीवास्तव : कोषाध्यक्ष (NSUI)
Edited by, Hari Bhan Yadav