Breaking News

Friday, April 4, 2025

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस


Mumbai : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। देशभक्ति पर आधारित फिल्मों से पहचान बनाने वाले मनोज कुमार को उनके प्रशंसक 'भारत कुमार' के नाम से जानते थे।

अपने फिल्मी करियर में उन्होंने ‘क्रांति’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘वो कौन थी’ और ‘उपकार’ जैसी यादगार फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मों में देशभक्ति की भावना और सामाजिक संदेश प्रमुख रूप से देखने को मिलते थे।

मनोज कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।


Edited by Hari Bhan Yadav