Breaking News

Friday, April 4, 2025

वक्फ बोर्ड विधेयक राज्यसभा में पारित, देशभर में प्रशासन अलर्ट

लखनऊ: वक्फ बोर्ड से संबंधित विधेयक के राज्यसभा में पारित होते ही देशभर में प्रशासन सतर्क हो गया है। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, पुलिस बल संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा रहा है। शहरों में अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी

शुक्रवार की नमाज को देखते हुए लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और ईदगाह ऐशबाग के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बाजार खाला थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने PAC और थाना पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Edited by Hari Bhan Yadav