अयोध्या - मसौधा : केएम शुगर मिल, मसौधा में मंगलवार को हुए हादसे में कर्मचारी विजय कुमार की मौत के बाद बुधवार को उनके परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद मिल प्रबंधन ने आर्थिक सहायता और नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ और भरतकुंड में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
हादसे का विवरण
मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे मिल में कार्यरत विजय कुमार के सीने पर भारी लोहे की सीट गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए मिल परिसर और मृतक के गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया।
गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन
बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पूराकलंदर थाने के पास प्रदर्शन किया, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीएम सोहावल राजीव रत्न सिंह और चीनी मिल के महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) विवेकानंद मिश्रा ने परिजनों से बातचीत कर समाधान निकाला।
मुआवजे की घोषणा
मिल प्रबंधन ने मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की तात्कालिक सहायता, 12 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति, मृतक की पत्नी को पेंशन और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया।
शांति बहाली
प्रशासन की पहल और लिखित आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए और विजय कुमार का अंतिम संस्कार भरतकुंड में संपन्न हुआ। इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक सुरक्षा और प्रबंधन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Edited by Hari Bhan Yadav