Breaking News

Monday, April 7, 2025

स्टांप चोरी के मामले में डॉक्टर अनूप अग्रवाल पर बड़ी कार्रवाई


शाहजहांपुर के सदर तहसील क्षेत्र के मिश्रीपुर इलाके में ज़मीन खरीद मामले में डॉक्टर अनूप अग्रवाल पर स्टांप चोरी का गंभीर आरोप लगा है।

आरोप है कि उन्होंने औद्योगिक ज़मीन को खेती योग्य दिखाकर बैनामा कराया और निर्धारित से कम मूल्य के स्टांप का इस्तेमाल किया। इस गड़बड़ी का खुलासा होने पर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से डॉक्टर अनूप को नोटिस भेजा गया है।

सरकारी आंकलन के अनुसार, इस स्टांप चोरी से सरकार को भारी राजस्व हानि हुई है, जिसके चलते डॉक्टर अनूप अग्रवाल पर 60 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

प्रशासनिक स्तर पर मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है।

Edited by Hari Bhan Yadav