पटना: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म 'सेनापति' की शूटिंग पटना में शुरू हो गई है। फिल्म की टीम मुंबई से बिहार पहुंच चुकी है और राजधानी के विभिन्न लोकेशंस पर करीब एक महीने तक शूटिंग की जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग पटना के सुलतान पैलेस, मरीन ड्राइव, नया टोला, भिखना पहाड़ी, आर ब्लॉक, चिरैयाटांड़ और हाजीपुर जैसे कई प्रमुख स्थानों पर की जाएगी।
फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं, जो इससे पहले 'ओह माय गॉड 2' जैसी चर्चित फिल्म बना चुके हैं। 'सेनापति' में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ अभिनेता राजेश जी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
फिल्म का टाइटल फिलहाल 'सेनापति' बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि और टाइटल रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ है।