Breaking News

Wednesday, April 2, 2025

अमेठी के समाज कल्याण अधिकारी और बाबू निलंबित


लखनऊ : प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में अमेठी जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल और बाबू गोकुल प्रसाद जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर अयोध्या मंडल के उप निदेशक ने मामले की जांच की, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

मामला रिश्वत के पैसों को लेकर दोनों अधिकारियों के बीच हुए विवाद का है। बाबू गोकुल प्रसाद ने समाज कल्याण अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने जांच अधिकारी को साक्ष्य सौंपते हुए बताया कि जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जबरन उनके मोबाइल से अपनी पत्नी के खाते में 40 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए।

वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने भी बाबू गोकुल प्रसाद पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और कथित रूप से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो जांच अधिकारी को सौंपा।

प्रदेश सरकार का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी हर शिकायत को गंभीरता से ले रहे हैं, और दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

 Edited by Hari Bhan Yadav