Breaking News

Wednesday, April 2, 2025

महबूबगंज में शराब ठेका हटाने की मांग पर हंगामा, युवक ने दी आत्मदाह की धमकी



अयोध्या। थाना गोसाईगंज अंतर्गत महबूबगंज बाजार में स्थित शराब ठेके को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पीड़ित महिलाओं और पुरुषों ने एक सप्ताह पूर्व इस संबंध में हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आज सुबह करीब 10 बजे, जब नए ठेकेदार ने शराब का ठेका खोल दिया, तो विरोध में विकास वर्मा पुत्र रमापति वर्मा ने पेट्रोल की बोतल लेकर ठेके के अंदर घुसकर दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया। उसने आत्मदाह करने की धमकी दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर गोसाईगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विकास को बाहर निकालने में नाकाम रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद एसडीएम सदर और सीओ सदर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विकास को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब ठेके को हटाने के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।

Edited by Hari Bhan Yadav