जौनपुर :
अक्सर भाग दौड़ की जिंदगी में गांव के लोग अस्वस्थ होने के बाद भी पैसे की कमी के कारण एक अच्छे डॉक्टर का परामर्श नहीं ले पाते हैं और बेहतर इलाज से वंचित हो जाते हैं । ऐसे में डॉ. वीरेंद्र यादव जौनपुर जिले के अपने पैतृक गांव लाललेपुर में निशुल्क परामर्श चिकित्सा कैंप लगाकर जौनपुर जिले के कई गांव से आए मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ उनको बेहतर इलाज का भी भरोसा दिया । आपको बता दें कि डॉ वीरेंद्र यादव लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल के एमडी हैं । इन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज विश्वविद्यालय से एमबीबीएस एमडी और पीएचडी की डिग्री हासिल की है । अक्सर गांव के लोग पढ़ लिख लेने के बाद गांव की तरफ रुख नहीं करते हैं लेकिन डॉक्टर वीरेंद्र यादव के समाज सेवा का भाव ही है की इनको गांव तक खींच कर ले आता है और अक्सर यह गांव में निशुल्क कैंप लगाकर लोगों की मदद करते रहते हैं । गांव और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अक्सर हमें डॉक्टर साहब के आने का इंतजार रहता है और डॉक्टर साहब जब भी आते हैं हम अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर डॉक्टर साहब के पास आते हैं और यहां पूरी तरीके से हमें समाधान जरूर मिलता है ।