Breaking News

Friday, December 12, 2025

लखनऊ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई : जोन-1 और जोन-3 टीम ने 8 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

 

   Lucknow : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की प्रवर्तन जोन-1 और जोन-3 की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। अभियान के दौरान लगभग 60 बीघा भूमि पर की जा रही आठ अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया ।

     अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई एलडीए के अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों पर लगातार चल रहे अभियान का हिस्सा है. प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि बिना स्वीकृति या मानचित्र पास कराए भूखंड विकसित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे.

Edited By : Hari Bhan Yadav