वाराणसी : कफ सिरप तस्करी मामले में SIT की छापेमारी अभियान लगातार जारी है। बुधवार को टीम ने सुजाबाद क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर छापा मारते हुए लगभग 30 हजार शीशी कफ सिरप बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।यह गोदाम शुभम के करीबी मनोज कुमार की बाउंड्री के भीतर स्थित बताया गया है। टीम ने मौके से कई दस्तावेज और नमूने जब्त किए हैं।
जांच एजेंसियां गोदाम के स्वामित्व और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी हैं।उल्लेखनीय है कि इससे पहले 19 नवंबर को SIT ने आज़ाद जायसवाल के गोदाम पर छापा मारकर करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य का कफ सिरप बरामद किया था। उस मामले में रोहनिया थाने में आज़ाद जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।