Breaking News

Tuesday, December 9, 2025

गाजीपुर की फ्रीडम यादव बनीं ‘वाराणसी केसरी’, हासिल किया ऐतिहासिक खिताब

 

Uttar Pradesh : गाजीपुर की युवा पहलवान फ्रीडम यादव ने इतिहास रचते हुए 'वाराणसी केसरी' का खिताब जीत लिया है । वह यह सम्मान हासिल करने वाली पहली महिला पहलवान बनी हैं । इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे यदुवंशी समाज और गाजीपुर जनपद का गर्व बढ़ा है ।

फ्रीडम यादव का जन्म एक पारंपरिक यदुवंशी परिवार में हुआ, जहाँ पहलवानी की परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है । बचपन से ही अखाड़े की मिट्टी से जुड़ी रहीं फ्रीडम ने लगातार कठिन अभ्यास और समर्पण के बल पर यह सफलता प्राप्त की । कम उम्र में यह मुकाम हासिल कर फ्रीडम यादव ने सिद्ध कर दिया है कि प्रतिभा और दृढ़ संकल्प के बल पर महिलाएँ हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं । 

उनका यह गौरवपूर्ण सफर न केवल खेल जगत के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में भी एक अहम संदेश देता है ।