Breaking News

Thursday, December 25, 2025

कमर्शियल कनेक्शन के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते दो बिजलीकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार

गाजियाबाद : नए कमर्शियल कनेक्शन के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते दो बिजलीकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार. गाजियाबाद में एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर नए कमर्शियल कनेक्शन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के नाम पर घूस मांगने का आरोप है ।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित उपभोक्ता ने पूरी घटना की शिकायत यूपी एंटी करप्शन संगठन से की थी। शिकायत के बाद टीम ने जाल बिछाकर टीजी-2 कर्मचारी जयवीर सिंह और एसएसओ रविंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया । दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है ।

अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल यूपी एंटी करप्शन हेल्पलाइन 9454402484 पर शिकायत दर्ज कराएं।

Edited by Hari Bhan Yadav