Breaking News

Thursday, December 25, 2025

इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर यात्री के बैग से कारतूस बरामद, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ के इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया । एक्स-रे स्कैनिंग मशीन में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को रोककर तलाशी ली, जिसमें .303 बोर का कारतूस बरामद हुआ ।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अभय प्रताप सिंह, निवासी न्यू फौजी कॉलोनी, फतेहगढ़ के रूप में हुई है । वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रहा है । जब उससे कारतूस के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका ।

घटना की जानकारी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर कुलदीप कुमार ने स्थानीय पुलिस को दी । इसके बाद युवक और बरामद कारतूस को थाना गाजीपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस ने कारतूस को सील कर कब्जे में लिया और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है । प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक के पास कारतूस आने की वजह का पता लगाया जा रहा है ।

Edited by Hari Bhan Yadav