लखनऊ के इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया । एक्स-रे स्कैनिंग मशीन में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर सुरक्षा कर्मियों ने यात्री को रोककर तलाशी ली, जिसमें .303 बोर का कारतूस बरामद हुआ ।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अभय प्रताप सिंह, निवासी न्यू फौजी कॉलोनी, फतेहगढ़ के रूप में हुई है । वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रह रहा है । जब उससे कारतूस के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका ।
घटना की जानकारी मेट्रो स्टेशन कंट्रोलर कुलदीप कुमार ने स्थानीय पुलिस को दी । इसके बाद युवक और बरामद कारतूस को थाना गाजीपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । पुलिस ने कारतूस को सील कर कब्जे में लिया और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है । प्रारंभिक जांच के अनुसार युवक के पास कारतूस आने की वजह का पता लगाया जा रहा है ।
Edited by Hari Bhan Yadav