Breaking News

Wednesday, December 24, 2025

प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ दौरे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित



Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को लखनऊ आगमन और बसंत कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार रात 24 दिसंबर को मध्यरात्रि 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के साथ-साथ सामान्य यातायात पर भी रोक रहेगी।ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, मलिहाबाद चौराहा और मुंजासा तिराहा से बाजनगर किसानपथ व छंदोड्या की ओर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेगा। इन मार्गों से आने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट मोहान रोड के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। बाजनगर किसानपथ अंडरपास से छंदोड्या बाईपास तिराहा तक भारी वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कसमंडी (हमसफर लॉन) अंडरपास, अंधे की चौकी तिराहा, छंदोड्या बाईपास तिराहा, भिठौली तिराहा, तिकोनिया तिराहा से दुबग्गा तिराहा और राष्ट्र प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।ट्रैफिक पुलिस ने नया पक्कापुल तिराहा, कुड़ियाघाट तिराहा, दुबग्गा तिराहा और नहरपुल तिराहा से कार्यक्रम स्थल या निर्धारित मार्गों की ओर जाने की अनुमति भी नहीं देने का निर्देश दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए किसानपथ, दुबग्गा तिराहा, रूमी गेट, बालागंज, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, सैरपुर और बख्शी तालाब सहित कई वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।बाहरी जिलों से आने वाले भारी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, सुल्तानपुर, रायबरेली और बाराबंकी से आने वाले ट्रक और बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ऐसे वाहनों को फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़ तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों से भी निकलने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Edited by Hari Bhan Yadav