पीड़िता का कहना है कि जब उसने घटना का विरोध किया तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप रहने पर मजबूर किया । बताया गया है कि आरोपी ने उसी वीडियो के आधार पर करीब तीन महीने तक महिला को ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा । महिला ने बताया कि उसका पति दुबई में काम करता है और उसके तीन बच्चे हैं, जिसके कारण वह लंबे समय तक डर के चलते चुप रही । बाद में उसने हिम्मत जुटाकर, एक मौके पर जबरन बनाए जा रहे शारीरिक संबंध के दौरान चुपके से वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई ।
पुलिस ने 21 दिसंबर को मेडिकल स्टोर संचालक किशुन गुप्ता के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेल और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, जांच जारी है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों सहित सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है ।
Edited by Hari Bhan Yadav