अयोध्या : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव के अयोध्या आगमन पर पार्टी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा वरिष्ठ नेता अनूप सिंह समेत कई पदाधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे. बताया जा रहा है कि डॉ. वीरेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी सहयोगियों में शामिल हैं और सांसद अवधेश प्रसाद के भी निकट सहयोगी माने जाते हैं.
मूलरूप से जौनपुर निवासी डॉ. यादव लखनऊ में हेरिटेज हॉस्पिटल का संचालन करते हैं. अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने संगठनात्मक दृष्टिकोण से कई मुद्दों पर स्थानीय नेताओं से चर्चा की. पार्टी में उनके स्वागत को सपा की क्षेत्रीय रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है.
Edited by : Hari Bhan Yadav