बलिया : बेल्थरा रोड क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोडवेज कर्मचारी के पुत्र आयुष यादव (23) की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।सूत्रों के अनुसार, आयुष शनिवार शाम अपने दोस्त के साथ घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान बाइक से पहुंचे तीन बदमाशों ने उससे किसी विवाद को लेकर बातचीत शुरू कर दी। बात-बात में कहासुनी इतनी बढ़ी कि आरोपियों ने अचानक उस पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल आयुष को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक आयुष यादव बेल्थरा रोड के रहने वाले रोडवेज कर्मचारी बच्चा यादव का बेटा था। परिवार में पिता के अलावा मां, दो बहनें और वह अकेला बेटा था। बड़ी बहन अंजलि की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन अभी अविवाहित है। आयुष वाराणसी में एक होटल में नौकरी करने के साथ पढ़ाई भी कर रहा था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था।
मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। राहुल वर्मा की तहरीर पर आयुष यादव, मंटू कुमार, भोलू यादव और चंदू कुमार पवन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। वहीं, घायल पवन कुमार की तहरीर पर राहुल सोनार, राज सोनी, सुजीत वर्मा और गोपी मद्धेशिया के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।