लखनऊ : इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर (मंगलवार) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच के मद्देनज़र राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 3 बजे से मैच समाप्ति तक विशेष डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। इस अवधि में शहीद पथ और आसपास के मार्गों पर आम वाणिज्यिक वाहनों और बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी।प्रमुख डायवर्जन बिंदु:शहीद पथ से सुल्तानपुर, रायबरेली, अयोध्या और कानपुर रोड की ओर सीधी आवाजाही बंद रहेगी। वाहनों को किसान पथ के माध्यम से डायवर्ट किया गया है। सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए कबीरपुर तिराहा–किसान पथ मार्ग तय किया गया है।अहिमामऊ से पलासियो की ओर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा । वैकल्पिक मार्ग के तौर पर HCL तिराहा–संस्कृत तिराहा से आवागमन किया जा सकेगा।अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न दोपहर 2 बजे से लेकर मैच समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।विशेष मार्गदर्शन:शहीद पथ पर शाम के समय 1,400 से 2,100 वाहनों का दबाव रहने की संभावना जताई गई है । चालकगणों से अनुरोध है कि वे शहीद पथ से बचें और निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।पार्किंग व्यवस्था:इकाना स्टेडियम की पार्किंग में प्रवेश के लिए बड़े व कॉमर्शियल वाहन अहिमामऊ चौराहा से होकर पहुंचेंगे । इसके अतिरिक्त अर्जुनगंज–कैंट मार्ग का भी उपयोग किया जा सकता है।भारी वाहनों पर प्रतिबंध:मैच समाप्ति के बाद शहर में भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू रहेगी.
ट्रैफिक प्रबंधन से संबंधित किसी भी सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम (9454405155) से संपर्क किया जा सकता है।