Breaking News

Saturday, December 20, 2025

कोडिन कफ सिरप मामला 22 दिसंबर को जौनपुर अदालत में पेश होंगे भोला प्रसाद जायसवाल



प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश की शुरुआत के बीच कोडीन युक्त कफ सिरप से जुड़े बहुचर्चित मामले में महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है।

 आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल को 22 दिसंबर को जौनपुर की स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।जौनपुर पुलिस के अनुसार, आरोपी की पेशी के बाद कस्टडी रिमांड के लिए अदालत में आवेदन दायर किया जाएगा। जांच में यह खुलासा हुआ है कि शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल ने ‘शैली ट्रेडर्स’ के माध्यम से जौनपुर जिले की 12 फर्मों के जरिए लगभग ₹42.5 करोड़ का व्यापार किया था।औषधि विभाग की जांच में इन फर्मों के नाम पर बड़े पैमाने पर बिलिंग के ठोस साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। केस से जुड़े सभी पहलुओं की जांच फिलहाल जारी है ।

Edited by Hari Bhan Yadav