Breaking News

Monday, December 22, 2025

डंकी रूट’ मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 4.62 करोड़ रुपये नकद और सोना-चांदी बरामद


प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जालंधर जोन टीम ने तथाकथित ‘डंकी रूट’ से जुड़े एक बड़े मानव तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एक साथ 13 रिहायशी और कारोबारी ठिकानों पर छापेमारी की।सूत्रों के अनुसार, ईडी ने यह जांच उन एफआईआरों के आधार पर शुरू की थी, जो फरवरी 2025 में संयुक्त राज्य अमेरिका से 330 भारतीय नागरिकों के मिलिट्री कार्गो प्लेन के जरिए डिपोर्ट किए जाने के बाद दर्ज की गई थीं। इन सभी को कथित तौर पर अवैध रास्ते यानी ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका भेजा गया था।छापेमारी के दौरान दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से 4.62 करोड़ रुपये नकद, लगभग 313 किलोग्राम चांदी और 6 किलोग्राम सोने की बुलियन बरामद की गई है। ईडी अब इस नेटवर्क से जुड़े वित्तीय लेनदेन और मनी लॉन्ड्रिंग के संभावित तारों की जांच कर रही है।