Breaking News

Monday, December 22, 2025

फर्जी डिग्री वाले वकील की STF ने की गिरफ्तारी

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र से फर्जी डिग्री के आधार पर वकालत करने वाले आशीष शुक्ला उर्फ आशु शुक्ला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17-18 दिसंबर 2025 को कानपुर नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में हुई, जब उसके खिलाफ 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत पर जांच में आशीष शुक्ला की इंटरमीडिएट, स्नातक और LLB डिग्रियां फर्जी पाई गईं, जिनके सहारे उसने बार काउंसिल में पंजीकरण कराया और वकालत शुरू की। उसके खिलाफ कानपुर के स्वरूप नगर, काकादेव, नवाबगंज व कल्याणपुर थानों में हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, मारपीट व फर्जी दस्तावेज के छह मुकदमे दर्ज हैं। अग्रिम जमानत रद्द होने के बाद 21 नवंबर को नॉन-बेलेबल वारंट (NBW) जारी हुआ था।

STF ने सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रैक की और उसे गिरफ्तार कर कानपुर कोर्ट में पेश किया। यह घटना फर्जी प्रमाण-पत्रों के दुरुपयोग पर पुलिस की सख्ती का उदाहरण प्रस्तुत करती है।

Edited by Hari Bhan Yadav